फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शातिर भीमा को संरक्षण देने के मामले में आईटीआई चौकी के सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध बताते हुये जाँच के आदेश दिये है|
जेएनआई ने सोमबार को सुबह ही मोबाइल चोरी के खुलासे के साथ ही साथ भीमा व उसके साथियों को पुलिस की लोकेशन देने के सम्बन्ध में खबर प्रकाशित की थी| जिसमे आईटीआई चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई गयी थी| खबर में यह भी कहा गया था की जिस दिन श्यामनगर में भीमा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी| जिसकी सूचना पहले से ही आई टीआई पुलिस को दी गयी थी| लेकिन पुलिस ने जानबुझ कर भीमा को गोली चलाने का मौका दिया था| खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जाँच के आदेश दिये गये है|