रात तीन बजे पता चला किस पेपर से करानी है लेखपाल भर्ती परीक्षा

Uncategorized

examsफर्रुखाबाद: पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों को रात तीन बजे पता चला कि उन्हें लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा उपलब्ध कराए गए प्रश्नपत्र के चार-पांच सेटों में से किस सेट से करानी है। इसके लिए राजस्व परिषद को रात ढाई बजे खोला गया। और उसके बाद जिलो में ई मेल से जानकारी भेजी गयी कि कौन सा सेट इस्तेमाल करना है|

परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त ने बताया कि लेखपाल परीक्षा को लेकर तमाम दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में एहतियातन चार से पांच सेट परीक्षा के लिए भेजे गए। पेपर के सभी सेट शनिवार को ही ट्रेजरी में सुरक्षित रखवा दिए गए। इनमें से कौन सा सेट सुबह की पाली में प्रयोग होगा और कौन सा शाम को, यह तय करने के लिए राजस्व परिषद को ढाई बजे खोला गया है।

रात तीन बजे जिलाधिकारयों को इसकी जानकारी ई-मेल से भेजी गई। ट्रेजरी से संबंधित सेट के पेपर सुबह पांच से छह बजे के बीच परीक्षा केंद्रों को भेजे गए| सेंटर पर प्रश्नपत्र का पैकेज परीक्षा से मात्र दस मिनट पहले ही खोला गया|