16 को बिजली संकट पर डीएम को घेरेगी बीजेपी

Uncategorized

mukeh rajput, vimal ktiyar, jlajja ram vrmaफर्रुखाबाद: बिजली संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी उग्र हो गयी है| आम जनता को निजात दिलाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेता 16 सितम्बर को जिलाधिकारी का घेराब करेगे|

सांसद मुकेश राजपूत ने आईटीआई ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सुबह, दोपहर, शाम किसी भी समय बिजली नही आती|यहाँ तक की लोगो के इनवर्टर तक चार्ज नही हो पा रहे है| किसान की फसल सूख रही है उन्होंने कहा इसी समस्या के समाधान के लिये भारतीय जनता पार्टी 16 सितम्बर को जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार का घेराव करेगे|

इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत के आरक्षण पर भी सबालिया निशान लगा दिये| उन्होंने आशंका जाहिर करते हुये कहा कि सपा के लोग व प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार से निष्पक्ष चुनाव कराने के लायक नही लग रहे| जनपद की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सांसद ने कड़ी नाराजगी दर्ज कराई|उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक को छोड़कर सभी पुलिस अधिकारी सपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है| जिससे जिले में फर्जी मुकदमे दर्ज कराये जा रहे है और अपराध बढ़ रहा है|

उन्होंने बीते दिनों चौक पर सात वर्षीय मासूम आदित्य की हत्या के बाद चौक पर जाम लगाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का कड़ा विरोध किया| उन्होंने कहा कि यदि किसी पर अन्याय होगा तो रोड नही यूपी को जाम किया जायेगा| इस दौरान महामंत्री विमल कटियार, लज्जाराम वर्मा आदि मौजूद रहे|