गप्पू सरदार के घर से लाखो के मोबाइल, जेबर नकदी चोरी

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी स्वर्गीय मनमिंदर सिंह उर्फ़ गप्पू सरदार के घर बीती रात चोरो लाखो रुपये कीमत के मोबाइल व नकदी जेबर पार कर दिये| घटना के सम्बन्ध में तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

गप्पू के घर पर उनकी पत्नी गुरमीत कौर अपने बेटे अगम व साहिब के साथ रहती है| साथ में घर के ऊपर बने कमरे में नौकरानी सीमा पत्नी प्रमोद मूल निवासी चप्पा बाजार अलीगढ़ की रहने वाली है| गुरमीत का सेमसंग का शोरुम बढपुर में मधुर मिलन के पास है| बीते दिन कुछ रिश्तेदार भी आकर घर में ही रुके थे|

बुधवार रात को चोर मकान में सामने की दीवार पर चढ़कर अन्दर घुसे और फिर जीने से छत पर चले गये| नौकरानी ने बताया की वह अपने दो बेटों के साथ छत पर सो रही थी| उसके पति प्रमोद नेहरु रोड हरीश चन्द्र अमित कुमार सर्राफ के मालिक की कार चलता है| प्रमोद बीते कई दिनों से घर पर ना रहकर हरीश चन्द्र के घर ही था| चोर ने छत पर पंहुचकर सबसे पहले नौकरानी सीमा के कमरे में सामान तलाशा और उसका सिलेंडर ले जाने का प्रयास किया| तभी उनकी जगर छत पर पड़े लोहे के जाल पर पड़ी| जिसकी खिड़की को खोलकर चोर साल की रस्सी बनाकर छत से उनके घर के अन्दर उतर गये| और किचन से चाबी का गुच्छा लेकर दरवाजा खोला और कमरे में घुसकर उसके अन्दर रखा शोरुम से लाया गया मोबाइल से भरा झोला चोरी कर लिया साथ ही साथ नकदी व अन्य जेबरात भी चोरी कर लिये| नौकरानी सीमा ने बताया की उसे रात तकरीबन तीन बजे सर्दी लगी तो उसने अपने बेटे को कमरे से चादर लाने को कहा जिस पर उसका पुत्र चादर लेने गया|
तभी उसके पुत्र ने कमरे का सामान इधर उधर पड़ा देखा| उसने चोरी की जानकारी सीमा को दी| सीमा ने बताया की उसने सामने गली में झांक कर देखा तो तीन चोर हिंदुस्तान होटल की तरफ चोरी का बैग लेकर जा रहे है| सीमा ने गप्पू की पत्नी गुरुमीत को जानकारी दी| गुरुमीत ने देखा तो नीचे भी कमरे में सामान बिखरा पड़ा था| उन्होंने तत्काल 100 नम्बर पर फोन किया लेकिन कई बार घंटी जाने के बाद भी फोन रिसिब नही किया गया| इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की उस समय पुलिस कंट्रोल रूम के सिपाही सो रहे थे|
जिसके बाद सुबह होने पर व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी व हरीश चन्द्र वर्मा गप्पू सरदार के घर पंहुचे| उन्होंने तहरीर लिखकर कोतवाली में दी|
जिसके बाद तकरीबन आठ बजे आईटीआई चौकी इंचार्ज राम जीवन यादव मौके पर पंहुचे उन्होंने जाँच पड़ताल की| पुलिस जाँच में जुटी है| विति

Comments are closed.