पहली बार EVM पर दिखेगा उम्मीदवारों का फोटो, डमी का खेल होगा ख़त्म

Uncategorized

EVM2बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवारों के वोटरों को भ्रमित करने के लिए उसके नाम वाले डमी कैंडीडेट उतारने का पैंतरा काम नहीं कर पाएगा। इसके लिए ईवीएम मशीन में हर उम्मीदवार के नाम के आगे उसके चुनाव चिन्ह के साथ-साथ उसका फोटो भी होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए बुलाई गई प्रेसवार्ता में इस बात का ऐलान किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों में ये देखा गया है कि एक मजबूत उम्मीदवार के वोटरों को गुमराह करने के लिए विरोधी पार्टियां उस उम्मीदवार के नाम वाले कई कैंडीडेट निर्दलीय के रूप में मैदान में उतार देती हैं। इससे वोटर जब वोट देने जाता है तो उसे अपने पसंदीदा कैंडीडेट के नाम वाले कई नाम ईवीएम में दिखते हैं और वो गलती से मनचाहे उम्मीदवार की जगह उसके नाम वाले दूसरे कैंडीडेट को वोट दे देता है।

जैदी ने कहा कि इस बारे में कई शिकायतें चुनाव आयोग के पास आईं और मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया। जैदी ने कहा कि इसे रोकने के लिए ही ईवीएम मशीन में उम्मीदवार के नाम के साथ-साथ उनके फोटो भी दिए जाएंगे ताकि वोटरों को भ्रमित होने से बचाया जा सके और उनका वोट सही उम्मीदवार को मिले।