फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने राजेताओ के प्रति अपनी भावना व्यक्त की| उन्होंने कहा कि राजनेता केबल और केबल गरीब जनता का खून चूसने के अलावा और कुछ नही कर रहे|
संगठन की मासिक बैठक में उमड़ी युवाओ की भीड़ देख सभी पदाधिकारी गदगद दिखाई दिये| जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की वर्तमान में युवाओ के जुडाब को देखते हुये विकास मंच जनपद के सभी संगठनो को पीछे छोड़ चुका है| संगठन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की 18 करोड़ जनता आज भी भूखे पेट सोती है| क्या यही देश का विकास है| उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिये संगठन सदैब तत्पर रहता है| यह एक दिन बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगा| उन्होंने कहा कि समाज पर अत्याचार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा| उन्होंने समाज हित में 35 एजेंडे भी जारी किये जिस पर विकास मंच कार्य करेगा| संजय गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम में भीड़ देखकर लगता है की अब फर्रुखाबाद में बहुत बड़ा बदलाब आने वाला है| शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने कि युवाओ का हौसला बढाया| उन्होंने कहा कि आज के युवा को विकास मंच जैसे मंच की जरूरत है|
इसके साथ ही साथ बैठक में मुख्य बकता के रूप में गये अधिवक्ता राकेश सिंह चौहान ने कहा कि वह जगह अपने आप पवित्र हो जाती है जिस जगह अच्छी सोंच व विचार धारा के साथ युवा एकत्रित हो| उन्होंने सुझाब दिया की मंच शहर के सबसे गरीब इलाके का चयन कर उसे गोद ले| उन्होंने मोहन अग्रवाल के द्वारा नगर में किये गये कार्यो की सराहना कि|
नगर व युवा की टीम घोषित
मोहन अग्रवाल ने 90 सदस्यीय नगर व 125 सदस्यीय युवाविकास मंच की टीम की घोषणा कर दी| जिसमे नगर में राहुल जैन के नेतृत्व में रवि श्रीवास्तव, आकाश कटियार, आलोक कटियार, बिट्टू सोलोमल, विवेक मिश्रा, इशांत साध सहित 90 लोगो को टीम में जगह दी गयी है| वही विजय मिश्रा के नेतृत्व में बनी युवा मंच की टीम में शुभम गुप्ता, नवनीत शाक्य, अमित शुक्ला, विशाल पाण्डेय, शिवम् शुक्ला, गोपाल मिश्रा धीरज चौरसिया सहित 125 युवाओ को शामिल किया गया है|