फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल के महिला विभाग में प्रसव के लिए जिले के विभिन्न ग्रामो से आई हुई महिलाये रात दिन गर्मी से बेहाल हो रही है बिजली चले जाने पर अस्पताल प्रशासन जनरेटर नहीं चलाता है जिस कारण मरीजों के तीमारदार बैटरी व पंखो के इंतज़ाम में लगे देखे गए है लोहिया अस्पताल के प्रसव कक्ष का इन्वर्टर भी कभी कभी धोखा दे जाता है तो डॉक्टरों व नर्सों को टॉर्चों से काम चलाना पड़ता है यह समस्या नयी नहीं बहुत पुरानी है इसका निष्कर्ष कोई भी नहीं निकल पा रहा है |
हैवतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी निवासी समरीन वानो पत्नी वसीम हैदर ने बताया कि मेरा प्रसव ऑपरेशन के जरिये हुआ है मेरी हालत वैसे भी नाज़ुक है और ऊपर से बिजनी ना आने से मेरी हालत ख़राब हो रही है इसलिए मेरे शौहर ने घर से बैटरी पंखा लेकर मेरे बैड के पास लगा दिया है वही दूसरी महिला भूरा वाली गली निवासी मोनी पत्नी मुकेश का कहना है कि रात में बिजली चले जाने पर अस्पताल प्रशासन जनरेटर नहीं चलाता है जिस कारण हम मरीजों को गर्मी का सामना पड़ रहा है इसकी शिकायत मैंने डॉक्टरों से की है लेकिन इस समस्या का कोई भी हल न निकलने पर मेरे पति ने घर से बैटरी व पंखा मेरे पास लगा दिया है परन्तु अस्पताल में दर्जनों हमरी बहने भर्ती है जो कि यह सुबिधा नहीं कर सकती है उनका बहुत बुरा हाल है | जिस कारण बहने अस्पताल के बाहर बिस्तर लगाकर सो रही है |
लोहिया महिला अस्पताल की सी.एम.एस सरोज वाला ने बताया कि तीन चार दिन से जनरेटर की बैटरी ख़राब है जिस कारण जनरेटर चालू नहीं हो पा रहा है इलेक्ट्रीशियन ने बताया है कि दो तीन दिन में बैटरी बदल दी जाएगी और बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी |