ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी मे ग्राम पंचायतों का चुनाव स्थगित!

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद: पंचायतो के प्रधान व् सदस्यों का चुनाव फिलहाल स्थगित हो गया है| वर्तमान में चुने गए प्रधानो का कार्यकाल 7 नवम्बर को खत्म हो रहा है| उम्मीद है प्रधानी का चुनाव 6 महीने बाद ही हो|

यूपी मे ग्राम पंचायतों के चुनाव फ़िलहाल स्थगित हो गए है। अब पहले ज़िला पंचायत के चुनाव होगे। आरक्षण सूची भी जारी नहीं हो सकी । ज़िला पंचायत के चुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग 16 सितंबर को जारी करेगा लेकिन अब ग्राम पंचायतों के चुनाव ज़िला पंचायत के चुनावों के बाद कराये जायेंगे। ग्राम प्रधानों के चुनाव स्थगित करने के पीछे प्राधिकार क्षेत्र की 36 सीटों का गणित है। समाजवादी पार्टी का बड़ा वर्ग ये चाहता था कि पुराने प्रधानों के साथ ही चुनाव मे जाया जाय। 36 सीटों पर निर्भर है विधान परिषद मे बहुमत का गणित ।