LIVE: मोदी बोले, बिहार पर 25 साल राज करने वाले हिसाब दें, मैं 2019 में दूंगा

Uncategorized

Prime Minister Narendra Modi with Russian President Vladimir Putin Attend World Diamond Conference In Delhiभागलपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी रैली के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। मोदी ने भाषण देने से पहले पोल पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने को कहा। मोदी ने कहा, इन्हें नीचे उतारो, आप लोग उतरिए, चोट लग जाएगी। नीचे आकर हर को बांस को पकड़ ले ताकि को गिरे नहीं। नीचे आओ भाई, आपको चोट आ जाएगी। चुनाव तो आएंगे जाएंगे, जिंदगी कीमती है। मोदी ने कहा कि जब आप पोल से नीचे उतरेंगे तभी भाषण शुरू करूंगा।

इसके बाद लोगों ने पोल से नीचे उतरना शुरू किया तो मोदी ने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने अंगिका भाषा में भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा, भागलपुर के भाइयों और बहनों, हमें आपने सभी के प्रणाम करे छिये। आपने सबके आशीर्वाद चाहिए। ये कर्णराज की भूमि है।परिवर्तन रैली में मोदी ने कहा कि 25 साल बिहार पर राज करने वालों को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। पर वो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं।

मोदी ने कहा कि 25 साल में पहली बार बिहार की जनता ने विकास पर वोट देने का मन बनाया है। राजनीतिक पंडित जान जाएंगे की किस दिशा में हवा बह रही है। 25 साल बिहार पर राज करने वालों को अपने काम का हिसाब देना चाहिए या नहीं। वो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं। जब मैं 5 साल बाद लोकसभा चुनाव के दौरान आउंगा तो अपने काम का हिसाब दूंगा। मैं पूरा हिसाब किताब रखूंगा। जब मैं 2019 में आउंगा तो उस वक्त तक किए गए पूरे काम का हिसाब दूंगा।

एनडीए दे रहा खास अहमियत

पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली के बाद भागलपुर में हो रही इस परिवर्तन रैली को एनडीए खास अहमियत दे रही है। रैली में 11 जिलों से लोग पहुंचे हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता गिररिराज सिंह, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंच पर पहले से ही पहुंच गए हैं।

खुफिया अलर्ट के बाद प्रशासन ने इस रैली के लिए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मैदान में प्रवेश के लिए 8 गेट बनाए गए हैं। एसपीजी ने रैली में आने वाले लोगों के पास किसी तरह का सामान न होने का निर्देश दिया है। यहां तक कि बीजेपी कार्यकर्ता झंडा या बैनर भी लेकर रैली में नहीं जा सकेंगे। करीब 65 सीसीटीवी से रैली स्थल पर निगरानी रखी जाएगी।

भागलपुर रैली के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इस रैली में पूर्व की रैलियों से भी ज्यादा भीड़ होगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, सहरसा व पूर्णिया के अलावा झारखंड के लोग भी प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने पहुंचेंगे।मोदी की बिहार में मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और सहरसा के बाद यह चौथी परिवर्तन रैली है। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।