फैंसी ड्रेस की जगह राधा-कृष्ण के स्वरूप

Uncategorized

snskar bahrtiफर्रुखाबाद : आईटीआई के निकट सेंट लारेंस स्कूल में आयोजित संस्कार भारती राधा-कृष्ण स्वरूप सज्जा समारोह बच्चो को फैंसी ड्रेस के स्थान पर भगवान कृष्ण व राधा के स्वरूपों को दिखाया गया| बच्चों ने राधा-कृष्ण के मनमोहक स्वरूप धारण कर विभिन्न लीलाओं का मंचन किया।
आचार्य ओमप्रकाश मिश्र कंचन ने कहा कि इस तरह की रूप सज्जा से बच्चो के मन में राधा कृष्ण के संस्कार पैदा होते है| समारोह के संयोजक सीवी तिवारी ने कहा कि संस्था फैंसी ड्रेस के स्थान पर श्रीराधा-कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित कराती आ रही है। जिससे हमारी अगली पीढि़यां भारतीय संस्कृति के प्राण तत्व राम एवं कृष्ण से प्रेरणा लें और उनको अपना आराध्य मानें।

संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने कृष्ण को नमन करते हुए उनकी प्रासंगिकता रेखांकित की। विद्यालय प्रबंधक रामशरण कनौजिया, प्रधानाचार्य राजीव पांडेय, अनुभव सारस्वत, अर¨वद दीक्षित, गौरी, रामजी, शिखा आदि मौजूद रहे।