पंचायतो का आरक्षण एक सितम्बर को

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद:वर्तमान में सभी की नजर पंचायत चुनाव के लिये पदों के आरक्षण को लेकर लगी हुई है| प्रत्याशी व दावेदार कार्यालयों के कई कई चक्कर लगा रहे है| लेकिन अभी उन्हें एक दिन का और इंतजार करना होगा| मंगलवार को पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का अंतरिम प्रकाशन किया जायेगा|

मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ला के अनुसार शासन की ओर से पंचायत चुनाव के लिये ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख पदों के आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन अब एक सितंबर को किया जायेगा। इसके बाद ठीक चार दिन बाद चार सितम्बर को आपत्तियां स्वीकार की जायेंगी। पंचायत पदों के आरक्षण प्रस्ताव का रविवार को देर रात तक विकास भवन में परीक्षण कार्य चलता रहा। खंड विकास अधिकारियों व डीपीआरओ द्वारा किये गये आरक्षण में आंकड़ों के मिलान के लिये मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल व वरिष्ठ कोषाधिकारी एसएन शुक्ला भी मौजूद रहे।

फ़िलहाल अभी एक दिन के इंतजार के बाद ही लोगो को यह देखने को मिलेगा की उनकी पंचायत में किस जाति वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा| सूची के प्रकाशन के चुनाव में और तेजी आ जायेगी|