जमीन कब्जे के विवाद में दबंगो ने भवन ठेकेदार को पीटा

Uncategorized

mukeshफर्रुखाबाद: रविवार को जमीन कब्जे को लेकर हुये विवाद में हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम से विवाद हो गया| तभी आक्रोशित कुछ लोगो ने भवन निर्माण करने गये ठेकदार को जमकर पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर नही दी गयी|

कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला महावीर द्वितीय निवासी पवित्र मोहन गुप्ता ने हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम से ठंडी सडक स्थित रस्तोगी कोल्ड के निकट जमीन पर भवन निर्माण का ठेका लिया था| रविवार को मुकेश वाथम व पवित्र गुप्ता ट्राली में बिल्डिंग मटेरियल भरकर पंहुचे| जब वह भूमि पूजन कर रहे थे तभी कुछ बाइक सबार अचानक आ गये और विरोध शुरू कर दिया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोगो ने जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम से हाथापाई कर दी| जबकि ठेकेदार पवित्र मोहन को जमकर धुन दिया|

मुकेश वाथम ने आरोप लगाया कि आरोपी ट्रेकटर में लदा बिल्डिंग मटेरियल के साथ साथ ठेकदार की जेब से 29 हजार रुपये नकद लूट ले गये और ट्रेक्टर ट्राली को भी ले गये| मारपीट में ठेकदार काफी चोटे आयी| घटना के सम्बन्ध में मुकेश ने आई जी से एक नम्बर भरोसे का पर शिकायत की है| उन्होंने बताया कि उनके साथ मारपीट नही हुई वह पहले ही चले आये थे| लेकिन वह जमीन के बेंचने वाले का नाम ठीक ने नही बता सके|

हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि पवित्र मोहन गुप्ता संगठन का पदाधिकारी नही है| हिन्दू महा सभा किसी की जमीन पर कब्जा नही करता| जिलाध्यक्ष ने यदि जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है तो संगठन कार्यवाही करेगा| कोतवाल आर पी यादव ने बताया की घटना के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नही है|