ग्रामीण की हत्या में पुलिस को सपा नेता की तलाश, दो गिरफ्तार

Uncategorized

dataramफर्रुखाबाद: बीते लगभग तीन माह पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला निवासी वृद्ध दाताराम कि गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| घटना में पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपियों को दबोच लिया| जबकि हत्या की योजना बनाने वाले सपा नेता की पुलिस को तलाश है|

विदित है कि 13 जून की रात दाताराम जाटव अपने घर के बरामदे में पौत्र 12 वर्षीय गौरव पुत्र वीरपाल के साथ सो रहे थे| बीती देर रात गोली चलने की आवाज से परिवार के लोग जग गये तो देखा की दाताराम लहुलुहान हालत में पड़े है| दाताराम का पुत्र अशोक उन्हें लेकर थाने पंहुचा| पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया| जिसके बाद वहां से उसे रात तकरीबन दो बजे लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा आपात कालीन चिकित्सक की डियूटी पर मौजूद डॉ० बीबी पुष्कर ने दाताराम को मृत घोषित कर दियाथा| पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दीथी|

गुरुवार को स्वाट टीम व थाना पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया| पुलिस के अनुसार गाँव के ही रविन्द्र की पुत्री दाताराम का भतीजा भगा ले गया था| अपनी बेज्जती बर्दास्त ना हो पाने पर रविन्द्र ने गाँव के ही मूलचंद्र को हत्या की सुपारी दे डाली| इसके लिये उसने अपनी जमीन सपा नेता राजीव रंजन व राजू अवस्थी के हाथो बेच दी थी| जिसके बाद सभी ने मिलाकर हत्या की योजना बनाई| 13 जून की रात मूलचन्द्र व रविन्द्र के बेटे ने दाताराम को मौत के घाट उतार दिया|

जाँच के बाद पुलिस ने मूल चन्द्र व राजू अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया| जबकि सपा नेता राजीव रंजन व रविन्द्र के बेटे की पुलिस को तलाश है| पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में कर दिया| थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खान ने बताया की सपा नेता को 120 बी का मुल्जिम बनाया गया है|उनकी तलाश की जा रही है|

गनर ने आमद कराई

एसपी ने बताया कि आरोपी राजीव रंजन को उच्च न्यायालय के आदेश पर गनर की सुरक्षा प्राप्त थी। हत्या के खुलासे में नाम आने के बाद वह भूमिगत हो गये। उनके गनर ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है।