Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपंचायत चुनाव: सारे जहाँ के रिश्तेदार एक ग्राम सभा के वोटर बने..

पंचायत चुनाव: सारे जहाँ के रिश्तेदार एक ग्राम सभा के वोटर बने..

panchayat-electionफर्रुखाबाद ;पंचायत चुनाव को लेकर इस समय तहसील से डीएम कार्यलय तक जिला पंचायत उम्मीदबर व प्रधान एक दुसरे के वोट बदलबाने व काटने के लिए बी एल ओ पर दबाव बना रहे ताकि उनके वोट ज्यादा हो जाये इसकेलिए एस डी एम् व डी एम् से शिकायते की जा रही है| अमृतपुर तहसील की ग्राम पंचायत में एक दावेदार ने अपने सारे जहाँ के रिस्तेदार बलीपट्टी के वोटर बनवा दिए| अव विरोधी उनका खसरा खतौनी खोज कर उन्हें कटवाने के लिए मुश्के कस रहे है| उधर जिला प्रशासन भी शिकवा शिकायतों को लेकर दिन भर हलकान रहा|

आज कल पंचायत चुनाव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे सर चढकर बोल रहा है जिसको देखो बही चुनाव लड़ने के लिए प्रचार प्रसार मे जी जान  से लगा है हर ग्राम सभा मे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है कि उस आदमी ने मेरे वोट कटबा दिए है लेकिन अभी चुनाव की तारीख तय नही हुई फिर भी अपना -अपना प्रभाव बनाये रखने के लिए एक दूसरे की टांग खीच रहे| जिससे कि हमारे पास वोट अधिक आ जाये तथा वोटर लिस्ट मे कमियों को लेकर शिकायते कर  रहे है|

इस चुनाव मे पैसा से लेकर हर हथ कंडा अपनाया जा रहा है सूत्रों की माने तो अभी देशी शराब के ठेकों की बुकिंग कर दी गयी है पंचायत चुनाव की तारीख तय होते ही गाँव मे जाम छलकते दिखाई देगे फिर आपस मे गाली देना शुरू हो जाता है जिससे पुलिस प्रसाशन परेशान होता है| जिले मे दूसरे प्रदेशो की शराब की खेप आने लगी है उन खेपो पर पुलिस नजर बनाये हुए है फिर भी जिले मे बाहर की शराब बिक रही है सूत्रों की माने कुछ पुलिस के कर्मचारी इस धंधे से मिले हुए है जिस कारण उन लोगो के हौसले बुलंद है|

पंचायत चुनाव लोकसभा व विधानसभा से कही आगे जा रहा है जिसमे वोटरों की संख्या बढ़ जाती है बहुत सी ग्राम पंचायतो मे नाबालिको के वोट बनबा दिए गये जिस कारण वोटो की संख्या बढ़ गई है और इस चुनाव मे मतदान का प्रतिशत बढ़ जाता है लोकसभा व विधानसभा के चुनाव मे हर कोई वोट डालने नही निकलता है इसी कारण वोट का प्रतिशत कम हो जाता है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments