फर्रुखाबाद: 19 अगस्त विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसके बाद फोटो ग्राफरो को सम्मानित किया गया| इस दौरान कहा गया कि वर्तमान में डिजिटल प्रणाली से फोटोग्राफी में नया परिवर्तन आया है|
शहर के नया कोठापार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर में आयोजित की गयी प्रदर्शनी मे जितेन्द्र दीक्षित ने गंगा की बाढ़,, रेलवे क्रासिंग पर जोखिम, होली के रंग, गंगा घाट की जिंदगी, चन्द्र शेखर कटियार ने बचपन की उमंग, गंगा में बाढ़, जनपद की ऐतिहासिक धरोहर, दीपक शुक्ला ने नागो से प्यार, माँ की ममता, सन सैट का दृश्य, हमारी विरासत, अंशुल गंगवार शहर में बढ़ती जनसंख्या, मानव जीवन, कला दर्शन, अक्षय दीक्षित नगर में जलभराव, जनपद की लोक कला, गौरव तिवारी रेल गाड़ी में भीड़, नगर में जाम, साइकिलपर गुड़िया, प्रमोद द्विवेदी ने धर्मं की आस्था, महाकाली की यात्रा, अनुराग पाण्डेय युवाओ की फैशन परेड, फर्रुखाबाद के 300 वर्ष, विश्रांत घाट, सौन्दर्य से प्यार, रविन्द्र भदौरिया ने मन्दिरों की कला, समुद्र मंथन, नाग लीला दलाई लामा आदि के आकर्षक चित्रों का प्रदर्शन किया गया|
इस दौरान वरिष्ठ फोटो ग्राफर रामनरायण पाण्डेय, डॉ० रामकृष्ण राजपूत, एशियन कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय आदि को फोटो ग्राफरो के साथ सम्मानित किया गया|
Comments are closed.