फर्रुखाबाद ; विधान सभा भोजपुर के ग्राम फत्तेपुर राओ साहव परगना भोजपुर धारा 52 मे फसले खड़ी है लेकिन चकबंदी कर्मचारी धन लेकर सीमांकन व कब्ज़ा परिवर्तन करा रहे है जबकि चकबंदी प्रक्रिया वर्षो पहले हो चुकी तो चकबंदी की सभी फाईले जमा हो चुकी है चकबंदी कर्मचारियों की बजह से गाँव मे बड़ी घटना हो सकती है
ग्राम फत्तेपुर राओ मे इस समय फसल खड़ी है जिस पर दुसरो को कब्जा करबाने के लिए चकबंदी कर्मचारी नियम के बिरुद्ध सीमांकन क्र रहे जिस कारण ग्राम सभा मे विरोध उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि यदि कम न रोका गया तो कोए भी अनहोनी हो सकती है जबतक खेतो मे फसले खड़ी है|
तबतक कब्जा परिबर्तन रोक दिया जाए ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डी एम् ने कहा की कार्यबाही की जायेगी कर्मचारियों के बिरोध मे सत्यपाल ‘शिवा ‘कुरेंद्र ‘जबर सिंह ‘नन्दराम ‘सुधीर ‘संतराम ‘तिलकराम ‘रामबीर ‘उमेश ‘विनोद ‘सतीस नरेश आदि लोगो ने शिकायत दर्ज कराई है चकबंदी कर्मचारियों की बजह से भू माफिया करोड़ पती बने है