जिले में ही ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन

Uncategorized

DM Transferडेस्क: अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण/ समायोजन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया सिर्फ प्रदेश स्तर पर होने वाले अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ही उपलब्ध थीं। परिषद अब जिले में होने वाले स्थानांतरण के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी तथ्यों को संकलित कर रहा है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर परिषद की बैठक में इसे रखा जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जिले में ही शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था शुरू करने के पीछे परिषद का उद्देश्य विभाग को हाईटेक बनाने के साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाना भी है। सब कुछ ऑनलाइन होगा तो बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण में किसी तरह की मनमानी नहीं कर सकेंगे। अंतर जनपदीय स्थानांतरण की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तरह ही जनपद के अंदर स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को आवेदन करना होगा। खास यह है कि वर्ष के बीच में अगर कोई शिक्षक स्थानांतरण चाहता है तो उसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद का अनुमोदन जरूरी होगा। स्थानांतरण करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि शिक्षक कितने वर्षों से पिछड़े इलाके में या फिर शहर के नजदीक ब्लाकों में कार्यरत है। शिक्षकों की विषयवार डाटा फीडिंग, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समेत कई और तथ्यों पर विचार किया जा रहा है। जिससे व्यवस्था शुरू करने में कोई दिक्कत न आए।