इकलाख,असलम,रहमानी से विधवा को जान का खतरा

Uncategorized

SP DINESH MOHAN AGRVALफर्रुखाबाद: शहर के लोहाई रोड स्थित चाय के होटल की पटिया तोड़ने के मामले में आज वह हुआ जिसका लोग पहले से ही चर्चा कर रहे थे| पुलिस ने अभी तक उन आरोपियों को खोदकर बाहर नही निकाला| जिसको लेकर पहले ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल उठने लगे| पटिया तोड़ेजाने के विरोध में जिले के कई नेता आ गये| जिसको लेकर शासन को बैक फुट पर आना पड़ा| गुरुवार को होटल मालिक की माँ ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के सामने जो बात रखी उसको सून कर पुलिस अधीक्षक भी भौचक्के रह गये| होटल मालिक की माँ मीरा देवी ने इकलाख, असलम, रहमानी से अपनी जान का खतरा बताया| जिस पर पुलिस अधिक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने पीड़ित मीरा देवी पत्नी भोला नाथ निवासी खतरना को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में भेट की| मीरा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया जिसमे लिखा है कि कुछ साम्प्रदायिक तत्त्व जिला जरदोजी व्यापार यूनियन के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन रहमानी, सपा नेता असलम शेर खां, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष इकलाख खान और उसके कई कई मुस्लिम लोग मेरी दुकान पर कब्ज़ा करना चाहते है|

उसने बताया की समाचारपत्रों के माध्यम से पता चला है कि 14 अगस्त दिन शुक्रवार को समाज के लोग लोहाई रोड स्थित उसकी चाय की दुकान के पास नवाज पढेगे| इसके बाद भीड़ को उकसाकर हमारी दुकान गिरा दी जायेगी| मौके पर यह लोग मेरे परिवार की हत्या भी कर सकते है| पुलिस अधीक्षक ने बताया की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की है| दुकान पर यदि कब्जे का प्रयास किया गया तो पुलिस अपना काम करेगी|
मोहन अग्रवाल ने बताया कि जब सभी न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे है तो फिर दुकान पर कब्जे के प्रयास की योजना बनाना न्यायासंगत नही है| उन्होंने बताया कि उन्हें एसपी कि कार्य शैली पर पूरा भरोसा है| यदि किसी तरह का कब्जा का प्रयास होता है तो विकास मंच ईंट-से ईंट बजा देगा|
भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया की कार्यकर्ताओ से अपील है की वह किसी प्रकार की अपवाह में ना पड़े और किसी समस्या के लिये प्रशासन का सहयोग करे|