मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के छात्रों का प्रदर्शन

Uncategorized

medikl kalejफर्रुखाबाद: बघार स्थित मेडिकल कालेज में बुधवार को छात्र-छात्राये आक्रोशित हो गये| उन्होंने अपनी मांगो को लेकर धरना भी दिया| जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील यादव ने मौके पर पंहुचकर मामले को शांत किया|

मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के छात्रों ने मांग कर कहा कि वर्ष 2011-12 व 2013-14 के सत्र में उन्होंने कालेज में दाखिला लिया था| छात्रों का आरोप है की मेडिकल कालेज में चिकित्सको व शिक्षको की काफी कमी है| जिस कारण छात्र अपने क्लास ठीक से नही ले पाते| छात्रों ने अध्यापको की भर्ती किये जाने की मांग की|

छात्रों के हंगामे की खबर पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील कुमार यादव ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल कर छात्रों को समझाकर जाम खुलबा दिया|