चुनाव से पूर्व पंचायतों के खाते बंद

Uncategorized

CDOफर्रुखाबाद : चंद दिनों में ही पंचायत चुनाव की अभिसूचना जारी होने जा रही है| जिसको लेकर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों का आयोजन किया| उन्होंने निर्देश दिये की राज्य वित्त व 13वें वित्त आयोग के खातों पर रोक लगाई जाये| ग्राम पंचायत अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी वित्तीय अभिलेख पूर्ण कर जमा करने को कहा गया है। केवल मनरेगा के खाते चालू रहेंगे।

विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी खाते उनके सयुक्त हस्ताक्षर से ही चलते है| एवं पंचायत के अभिलेख उनकी अभिरक्षा में रहते हैं| ऐसे में वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों के पालन की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। गड़बड़ी मिलने पर प्रधान तो नियमों की जानकारी न होने का बहाना बताकर बच सकते हैं| लेकिन इस जिम्मेदारी से वीडियो विल्कुल भी नही बच सकते| उन्होंने कहा की 5000 रुपये नकद आहरित करने पर रोक है इसके बाद भी कई गाँवो में 90-90 हजार रुपये नकद निकाले गये है|