प्रांशु,मोहन, बाबी सहित दोनों पक्षों के तीन दर्जन पर शन्ति भंग की कार्यवाही

Uncategorized

PRANSHU DATTफर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों पूर्व से मस्जिद के सामने लोहाई रोड पर स्थित नीरज सक्सेना के होटल की पटिया तोड़ने व पुलिस द्वारा होटल मालिक को तमंचा व नशीला पदार्थ लगाने के बाद दोनों पक्षों में शुरू हुये विवाद में आखिर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देश पर शहर कोतवली पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित दोनों पक्षों के 36 लोगो पर शांति मंग की आशंका की कार्यवाही की है|

पुलिस ने एक पक्ष से भाजापा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी, फर्रुखाबाद विकास मंच क अध्यक्ष मोहन अग्रवल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बाबी, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, हिन्दू महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा,मुकेश वाथम, रामजी मिश्रा, फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन , सटी शुक्ला,लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, अनुपम रस्तोगी, सदानंद शुक्ला, हितेश मिश्रा, असलम शेर खां, रफ़ी अंसारी, फुरकान अहमद के नाम शामिल है|

वही मस्जिद पक्ष से सोताहादुरपुर के प्रधान जमील अहमद के आलावा इस्लाम खां, मुख़्तार अहमाद टेनी, मो० एजाद, मुजफ्फर हुसैन रहमानी, फुरखान अहमद, आकिल खां, नदीम खां सहित कुल 36 लोगो पर पुलिस ने 107\116 की कार्यवाही कर दी है| इसके साथ ही यदि नामजद नेता बबाल करते है तो उन्हें पांच लाख रुपये जुर्माना देना होगा|