फर्रुखाबाद:(कमालगंज)शनिवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज का निरीक्षण करने पंहुचे संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा.करन सिंह व्यवस्था दुरुस्त ना देख खफा हो गये| उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त रखने की चेतावनी दी|
श्री सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों, उपलब्ध दवाओं आदि की जानकारी ली।शौचालय में ही कचरे का डिब्बा रखा देख नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.मान सिंह को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजो के सम्बन्ध में जानकारी भी ली| इसके बाद जेडी विचपुरी गांव पहुंचे जंहा उन्होंने इनटेंस डायरिया कंट्रोल प्रोग्राम की जांच कि| गांव में बांटे गए ओआरएस घोल आदि की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा.राजवीर सिंह, रमेश कुशवाह, विनीत सक्सेना भी मौजूद रहे।