फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के तमाम जनसेवक हर साल एक सामूहिक विवाह का आयोजन करते है जिसमे व्यापारी, ठेकेदार, नगरपालिका के कर्मी सहित आम जनता भी बढ़चढ़कर सहयोग करती है| इस कार्यक्रम का तानाबाना और कल्पना साकार करते है एमएलसी मनोज अग्रवाल| इस जनपद के सबसे बढ़े सामूहिक विवाह समारोह इस वर्ष 81 जोड़ो ने अपनी जिन्दगी भर साथ निभाने वाली सुख-दुःख में साथ देने वाली अर्धांगनी को वरमाला पहनाई|
अब आपको दिखाते है कैमरे की नजर से शादी समारोह का द्रश्य
अपनी दुल्हनो का इन्तजार करते दूल्हे|
एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए वर-वधू
माँ तेरी बहू मिल गई शायद यही फोन पर बता रहा है दूल्हा| बगल में बैठे हैं ऐसे शख्स जिसकी मूंछो पर अभी रेखें तक नहीं हैं| क्या कहेंगें इसे नावालिग़ या वालिग़|
इन्हें भी है जल्दी बहू घर ले जाने की लेकिन शायद इन्हें यह भी नहीं पता कि शादी होती है क्या ? सोंच रहे हैं जल्दी कर लूं शादी बाद में जो होगा देखा जाएगा|
वर-वधू का इन्तजार करती कुर्सियां
खाने के लिए प्लेटों के लिए मची अफरा-तफरी| वहीं काफी वाले ने उठाया डंडा और बोला तुझे पिलाऊँ काफी|
वर-वधू को आशीर्वाद देने आये सूबे के डीएम, एसपी, जिला जज|
वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, ताहिर व कुलदीप गंगवार|
अरे कहाँ गयी प्लेटें?
चलो ये भी काम खत्म हुआ| शायद यही सोंच रहे है एमएलसी मनोज अग्रवाल|
( छायाकार व पत्रकार उदय यादव )