फंस गए ललित मोदी, गैर जमानती वारंट हुआ जारी

Uncategorized

lalit-modi1नई दिल्ली: एक तरफ जहां ललित मोदी की मदद करने के आरोप में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद ठप है तो दूसरी तरफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ आज गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर ये वारंट जारी किया।

प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि ललित मोदी को बार-बार सम्मन भेजा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पिछले दिनों इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया।प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि ललित मोदी को बार-बार सम्मन भेजा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इससे पहले विशेष जज पी आर भावके ने पूछा कि आखिर ईडी मोदी को गिरफ्तार करने की बजाय गैर जमानती वारंट क्यों मांग रही है और क्या जांच के दौरान वारंट जारी किया जा सकता है। दूसरी ओर ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर का कहना था कि ललित मोदी भारत में नहीं हैं। इसलिए गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए। मोदी 2009 से उन्हें जारी किए जा रहे समन का जवाब नहीं दे रहे हैं। ललित मोदी के खिलाफ जारी वारंट अब गृहमंत्रालय को भेजा जाएगा, जो बाद में ब्रिटेन के गृहमंत्रालय को भेजा जाएगा।