मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने राहत दी है। आईपीएल में कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगी रोक हटा दी गई है।
ये फैसला आज एमसीए की बैठक में लिया गया। मार्च 2012 में शाहरूख खान पर आईपीएल मैच के दौरान एमसीए अधिकारियों से हाथापाई हुई थी, जिसके बाद एमसीए ने शाहरुख खान पर 5 साल का बैन लगा दिया था, लेकिन एमसीए ने तीन साल बाद ही ये बैन हटा दिया है।आईपीएल में कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगी रोक हटा दी गई है।
इसके अलावा एमसीए ने ये तय किया है कि स्पॉट फिक्सिंग केस में बरी हुए अंकित चव्हाण पर भी बैन हटाने के लिए वो BCCI को चुनौती नहीं देगा। अंकित चव्हाण ने एमसीए को अर्जी दी थी कि बीसीसीआई की ओर से लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया जाए। लेकिन एमसीए ने उनकी ये अर्जी खारिज कर दी।