चुनाव की रंजिश में दबंगों ने मां-बेटी को घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी को मारपीटकर घायल कर दिया।

क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी बालादीन दोपहर घर पर मौजूद थे। दो दिन पूर्व पुत्री मिथलेश बीमार पिता को देखने आयी थी। प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गांव के दबंगों ने गालीगलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंग लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गये तथा मारपीट करने लगे। बीमार पति को बचाने आयी वेदवती व पुत्री मिथलेश को जमकर पीटा, जिससे काफी चोटें आयीं। सूचना मिलने पर पुत्र नौरतन खेत से घर आये तथा मां-बहन को थाने ले जाकर मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी।

नौरतन सिंह ने बताया कि प्रधानी चुनाव में रामकुमार गुप्त का समर्थन किया था, जिसके कारण आरोपी रंजिश मानते हैं तथा आयेदिन गालीगलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पुलिस ने घायल महिला वेदवती की तहरीर पर गांव के अमर सिंह, रामनिवास, कुलदीप व रामसिंह के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली है।