फर्रुखाबाद: जनपद में मात्र एक रेलवे रोड स्थित संस्कृत पाठशाला पर हो चुके अबैध कब्जे को हटाने के लिये सरकार जल्द प्रयास करने जा रही है| इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जल्द तलब किया जा सकता है| शासन पाठशाला पर हुये अबैध कब्जे को लेकर काफी गम्भीर है| जनपद में पंहुची संस्कृत संस्थान लखनऊ की अध्यक्ष डॉ० साधना मिश्रा ने कहा है की बहुत जल्द पाठशाला से अबैध कब्जे हटा दिये जायेगे|
नेकपुर चौरासी स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के आवास पर पंहुची श्रीमती साधना मिश्रा ने कहा की जनपद में बनी मात्र एक संस्कृत पाठशाला की दुर्दशा को लेकर विभाग काफी गम्भीर है| विधालय के सम्बन्ध में जल्द ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद व जिला विधालय निरीक्षक ने रिपोर्ट तलब की जायेगी| विधालय में कितने अध्यापक कार्यरत है और उनके वेतन की क्या स्थिति है इन सभी बिन्दुओ को उस रिपोर्ट में माँगा जायेगा| अभी तक पाठशाला में किये गये अबैध कब्जे क्यों नही हटाया गया|
फ़िलहाल पाठशाला की एक दर्जन से अधिक दुकानों पर डटे अबैध कब्जा किये दुकानदारो पर संकट के बादल नजर आ रहे है| खबर है की एक सपा नेता ने भी कब्जा करने का प्रयास तेज कर दिया है|