वाराणसी में जोरदार बारिश, मोदी का कार्यक्रम स्थगित होने की संभावना

Uncategorized

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिनी वाराणसी दौरे से पहले ही आज वहां जोरदार बारिश शुरू हो गई है। इस जोरदार बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों कार्यक्रम स्थल पर भारी जलभराव हो गया है। इसके कारण आज का कार्यक्रम भी निरस्त होने की संभावना है।

वाराणसी में आज मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम टलने की संभावना बढ़ गई है। इस लगातार बारिश से डीरेका में काफी भर गया है। कार्यक्रम स्थल के साथ ही हेलीपैड में पानी भरा है। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ रही है। विकल्पों पर भी मंथन चल रहा है। एक घंटे बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।डीरेका परिसर में पीएम की सभा के दौरान बारिश हो गई तो करीब पचास फीसदी लोग ही उनको भीगते हुए ही सुन पाएंगे, कारण लंबी कवायद के बाद भी पूरे परिसर को वाटरप्रूफ नहीं किया जा सका। सुरक्षा के मद्देनजर खेल मैदान को चारों ओर से काफी ऊपर तक ऐसे घेरा गया है कि बाहर से कुछ दिखाई न दें।

प्रधानमंत्री के लिए मंच बनकर तैयार है। यहां पर दस हजार कुर्सियां लगा दी गईं हैं। इसके बाद भी लगभग 20 हजार दर्शकों के प्रवेश की व्यवस्था की गई हैं। दर्शकों की संख्या बढऩे पर मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो कार्यक्रम होने हैं। बीएचयू में मोदी ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद डीजल रेल इंजन कारखाना (डीएलडब्ल्यू) में कार्यक्रम के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

एसपीजी ने कराया हैंगर को दुरुस्त
एसपीजी ने सभा परिसर में बने हैंगर को शनिवार को दुरुस्त कराया। आला अधिकारियों के निरीक्षण में कुछ कमी की शिकायत थी। यह सूचना एसपीजी को भी मिली।