फर्रुखाबाद: सेवायोजन कार्यालय भवन की दूसरी मंजिल पर किरायेदार शिक्षक के घर विजलेंस अधिकारी बनकर घुसे ठग पांच हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गये।
बढ़पुर ब्लाक में तैनात शिक्षक मधुकर सक्सेना ने बताया कि वह विद्यालय गये थे। पिता रिश्तेदारी में गये हैं। घर मे मां व पत्नी थीं। दिन में 12 बजे पांच लोग जीना चढ़कर ऊपर आये और दरवाजा खटखटाया। मां मनोरमा ने जब दरवाजा खोला तो उन्होंने बताया कि वह विद्युत विभाग की विजीलेंस टीम के अधिकारी हैं। मां ने उन्हें जवाब दिया कि घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है, इसलिए जांच की इजाजत नहीं दे सकते हैं, लेकिन वह लोग अपनी बात पर अड़े रहे और चेतावनी दी कि उन्हें जांच से रोका गया तो वह पुलिस बुलवाकर सख्ती से पेश आयेंगे।
मां घबरा गयी तो उन्होंने अंदर आकर मीटर चेक करने की इजाजत दे दी। मीटर व बिल चेक करने के बाद उन्होंने कहा कि आपका कनेक्शन दो किलोवाट का है, जबकि लोड पांच किलोवाट का है, इसलिए एफआईआर दर्ज कराना पड़ेगा। साथ ही हम बिजली का कनेक्शन भी काटेंगे। पुलिस कार्रवाई की चेतावनी से मां डर गयीं, तब पांचों ठगों ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी।