फिल्म “मोहल्ला अस्सी” के निर्माता व सनी देओल सहित सात के खिलाफ फतेहगढ़ कोर्ट में याचिका

Uncategorized

assiफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचेहरी में फिल्म (मोहल्ला अस्सी) के खिलाफ याचिका दायर की गयी है| फिल्म के एक किरदार पर धार्मिक भावनाये आहत करने का आरोप है| ऐडा;अदालत ने पुलिस को जाँच कर रिपोर्ट तीन जुलाई को पेश करने के आदेश दिये है| उसी दिन सुनवाई भी होगी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी एडवोकेट पवन मिश्रा पुत्रराम प्रकाश मिश्रा ने दायर की गयी याचिका में कहा है की वह बीते 25 जून को अपने कचेहरी स्थित कार्यालय में बैठे थे| तभी उनके व्ह्ट्सअप पर एक मैसेज आया| जो फिल्म मोहल्ला अस्सी का था| जिसमे हिन्दू धर्म के पूज्य भगवान शिव की बेश धारण करे एक व्यक्ति को अश्लील गाली देते हुये दिखाया गया था| इसके साथ ही साथ बनारस को योगी और भोगी की भूमि कहा गया था| अधिवक्ता ने कहा है की इससे उसकी धार्मिक भवनाये आहत हुई है| अदालत ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस से रिपोर्ट तलब की है| जिसके बाद तीन जुलाई को याचिका की पुन: सुनबाई की तारीख दी है|

अधिवक्ता ने फिल्म के निर्माता विनय तिवारी, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, सनी देओल पुत्री धर्मेन्द्र, अभिनेता रवि किशन, साक्षी, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है| मामले में पैरवी अधिक्वता दीपक द्विवेदी ने की|