भैंस के बाद अब यूपी पुलिस खोजेगी मुर्गियां

Uncategorized

uppलखनऊ: उत्तर प्रदेश सूबे के ताकतवर मन्त्री आजम खॉ की भैंस चोरी मामले के खुलासे में ऐड़ी चोटी का जोर लगाने वाली रामपुर पुलिस को अब एक दर्जन मुर्गियां चोरी होने के मामले का खुलासा करने का चैलेंज मिला है। ये बात अलग है कि आजम खां की भैंस चोरी मामले में बरामदगी करने में जरा भी देरी नहीं करने वाली पुलिस ने मुर्गी चोरी के इस मामले में पीड़ित को एफआईआर दर्ज करने की बजाए थाने से भगा दिया।

दरअसल बंगला आजाद खां मोहल्ले के रहने वाले फरहानउल्ला खां के घर से बीते 19 मार्च को 12 मुर्गियां चोरी हो गयी थीं। लेकिन पुलिस से मदद न मिलने पर चोरी फरहानुल्ला ने 21 मार्च को राज्यपाल से गुहार लगाई। फरहानउल्ला ने राजभवन की वेबसाइट पर ईमेल के जरिए राज्यपाल से शिकायत की।

राज्यपाल राम नाइक ने इसे गंभीरता से लेते हुए रामपुर जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। राजभवन के फरमान के बाद रामपुर डीएम ने एसपी को जांच के लिए कहा। फिलहाल पीड़ित फरहानउल्ला ने उम्मीद जताई है कि अब उनकी मुर्गियों की जल्द बरामदगी हो जाएगी।