उडऩ तश्तरी देख लोगो ने दबाई दांतों तले उंगली

Uncategorized

tastariकानपुर: उडऩ तश्तरी को देखने के दावे दुनिया भर में गाहे-बगाहे सामने आते रहते हैं। कानपुर में भी कल एक बच्चे से आसमान पर उडऩ तश्तरी जैसी चीज को देखकर उसको अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह कौतुहल का विषय बना है।

वैज्ञानिक ऐसे मामलों की पड़ताल करते हैं, लेकिन अभी तक न तो रहस्य से पर्दा उठ पाया है और न लोगों की जिज्ञासा का पूरी तरह समाधान हो पाया है। यही वजह है बच्चों की कार्टून की किताबों और टीवी सीरियलों में अगर उडऩतश्तरी से जुड़ी कहानियों की भरमार रहती है, तो फिल्मों में भी यह विषय बार-बार सामने आता रहता है।

कानपुर के श्याम नगर में एक परिवार ने कल उडऩतश्तरी को देखने और मोबाइल फोन में उसकी तस्वीर कैद करने का दावा किया है। श्यामनगर सी ब्लाक के संतोष गुप्ता के कक्षा पांच में पढऩे वाले बेटे अभिजीत ने उडऩतश्तरी की तस्वीर मोबाइल पर कैद करने का दावा किया है। अभिजीत का कहना है कि कल दिन मे करीब 11:50 बजे वह आते-जाते बादलों की तस्वीर ले रहा था। उसी समय उसे तेज रफ्तार में टोपी जैसी एक चीज आसमान की तरफ जाती नजर आई, जिसके भीतर से हल्की रोशनी निकल रही थी। इस रहस्यमयी चीज को किसी तरह उसने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद पिता व मां ललिता को यह तस्वीरें दिखाई तो वे भी आश्चर्य में पड़ गए।

अभिजीत के माता-पिता को भी बेटे की तरह यही विश्वास है कि हल्की रोशनी के साथ आसमान में उडऩे वाली चीज उडऩतश्तरी ही थी। इस मामले को लेकर आईआईटी के प्रोफेसर व भौतिकविद् डा. हरीश वर्मा का कहना है कि आकाश में कई बार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे उडऩतश्तरी होने का एहसास होता है। ऐसी घटनाओं में कई बार रंग बिरंगी रोशनी निकलती है जिसकी चमक अलग आकृतियों में नजर आती है। जहां तक उडऩ तश्तरी का सवाल है तो इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12518957.html#sthash.QMXiauyL.dpuf