शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष का एसडीएम से विवाद

Uncategorized

sdm sunil kumar varmaफर्रुखाबाद: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव से शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी प्राप्त कराने को एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा ने कहा जिस पर जिलाध्यक्ष ने विरोध कर दिया| उन्होंने कहा की प्रांतीय नेतृत्व ने गैर शैक्षणिक कार्य के बहिष्कार का आह्वान कर रखा है। एसडीएम के लाख कहने पर भी जिलाध्यक्ष राजी नही हुये| जिसके बाद एसडीएम से जमकर विवाद हो गया |

बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह के साथ ब्लाक संसाधन केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचे एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा ने समीक्षा में पाया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए ड्यूटी पर लगाए गए 129 शिक्षकों में से किसी शिक्षक ने बीएलओ ड्यूटी प्राप्त नहीं की। जिसके कारण कार्यवाही पूर्ण नही हो सकी और ना ही पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अधिकारियो ने अध्यापको से पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ करने की अपील की| जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ तो निलंबन की कार्रवाई कर दी गयी, परंतु जिलाधिकारी ने जिस सह समंवयक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, उस पर अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया।बीएसए ने बताया कि मोहम्मदाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी को ड्यूटी प्राप्त करवाने के लिए लगाया गया है।

प्राथमिक शिक्षक संघ समानांतर गुट के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक व जिला मंत्री नरेंद्र पाल सिंह राजपूत ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी द्वारा 3 सितंबर 2012 को जारी शासनादेश की प्रति सौंपी। उन्होंने कहा कि शासनादेश में गैर शैक्षिणक कार्यों में ड्यूटी न लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।