फर्रुखाबाद: बीते एक वर्ष से आशा बहुयें मानदेय के लिए निरंतर भटक रही हैं लेकिन कमीशनखोरी के कारण उनको भुगतान नहीं मिल पा रहा है| आज भी आशा बहुयें जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दे आईं|
प्राथमिक स्वास्थय केंद्र बरौन की आशा बहुओं ने ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि १ अप्रैल २००९ से ३१ मार्च २०१० तक का ऍनआरएचएम की मदों में शकुन्तला देवी का ३११४५ रुपये, गिरिजा के १५८१०, सुमन के २२६२५, शमां के १७५४०, मंजू के १७२२५, ००शा के २२३००, ममता के ७००० आदि आशाओं का हजारों रुपयों का भुगतान बकाया है|
आरोप लगाया गया कि एडिशनल सीएमओ डॉ आरके गुप्ता व पीएचसी प्रभारी डॉ अनुज त्रिपाठी भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं| वह भुगतान की बात करने पर बदसलूकी करके भगा देते हैं और कहते हैं जब तक भुगतान के आधे रुपये नहीं दोगी तब तक भुगतान नहीं करंगें|
बताया गया कि कि डिलीवरी केसों में आशा शकुन्तला के १३८००, मंजू के ११४००, ममता के ९ऊओ, शमां के ३०००, सुमन के ५४०० आदि आशाओं का भुगतान बकाया है| जिनका लोहिया अस्पताल से भुगतान नहीं किया जा रहा है|