सीएम की सुरक्षा डियूटी में जा रहे सिपाही की मार्ग दुर्घटना में मौत

Uncategorized

upp rajkarnफर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा डियूटी में जनपद में कन्नौज जा रहे थाना राजेपुर के सिपाही राजकरन पुत्र जगमोहन तोमर को त्र ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| मृतक सिपाही के शव को गार्ड आफ आनर दिया गया|
vaayikथाने राजेपुर से दो दरोगा उदयवीर सिंह व रामप्रसाद व पांच सिपाही आजेश, करन सिंह ,राजेश सर्वेश चन्द्र व राज करन तोमर को कन्नौज में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बीआईपी डियूटी में तैनात किया गया था| सभी सिपाहियों ने थाने से 3;20 सुबह अपनी रवानगी दर्ज कराई| अपनी सुबिधा के अनुसार सभी विभिन्य वाहनों से डियूटी पर तैनात होने के लिये निकले|

trakजैसे ही कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर की गुमटी के निकट पंहुचा तो बाइक सबार सिपाही को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसकी बाइक ट्रक में फंस गयी| ट्रक चालक बाइक को आधा किलो मीटर तक खिचता चला गया| जिससे गाड़ी में आग गयी| आक्रोशित लोगो ने ट्रक चालक को दबोच लिया और उसकी जमकर खातिरदारी कर दी| चालक ने अपना नाम जग खां पुत्र दौड़ खां व परिचालक का नाम कमल निवासी बरेली बताया| पुलिस ने सिपाही के शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया| जिसके बाद उसका पंचनामा भरकर लोहिया अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| पोस्टमार्टम हॉउस में सिपाही के परिजन भी मौके पर आ गये| पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया | जंहा उसके पार्थिव शरीर को गार्डआफ आनर दिया गया|

सिपाही राकरन सिंह ने 15 दिसम्बर 2014 को ही राजेपुर थाने में अपनी आमद कराई थी| वह वर्ष एक जनवरी 1986 को भर्ती हुआ था|पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है|