कोतवाल की छुट्टी से कुंदन हत्याकांड की जाँच लटकी!

Uncategorized

kundan-eeshuफर्रुखाबाद: बीते दिन हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव की हत्या किये जाने के बाद उसकी प्रेमिका सहित 6 लोगो पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था| घटना के बाद से कोतवाल छुट्टी चले गए| पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की है|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला सुनार वाली गली निवासी हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव की हत्या बीते 16 जून को उसकी प्रेमिका के जीजा सचिन तिवारी निवासी रायदीप चन्द्र के घर चाकुओ से गोदकर कर दी गयी थी| हत्याकांड के बाद मृतक कुंदन के भाई जितेन्द्र यादव ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा था की कुंदन को योजना बनाकर मारागया| आरोपी कुंदन को किसी तरहफुसलाकर ले गये| उसके बाद उसकी अपने घर में बेहरहमी से हत्या कर दी| जितेन्द्र ने मोहल्ला रायदीप चन्द्र निवासी प्रेमिका के जीजा सचिन तिवारी, रिंकू तिवारी, पिंकू तिवारी के साथ साथ प्रेमिका के पिता सेनापति निवासी नीरज उर्फ़ कल्लू गुप्ता, सचिन का भंजा रेशु निवासी रावतपुर कानपुर, व उसकी प्रेमिका के ईशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| हत्याकांड के बाद कोतावल राजेश्वर सिंह छुट्टी चले गये| जिससे विबेचना एक कदम भी आगे नही बढ़ सकी|

इस सम्बन्ध में शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह ने बताया की अभी वह छुट्टी से लौटे है| जल्द जांच पूर्ण कर कार्यवाही की जाएगी|