फर्रुखाबाद: पिछड़ा वर्ग रैपिड सर्वे में अपनी भागीदारी ना करने के आरोप में जनपद के विभिन्य व्लाको के तकरीबन डेढ़ सैकड़ा अध्यापको के निलंबन आदेश के बाद शुक्रवार को शिक्षक संगठन उग्र दिखाई दिये| शिक्षक नेताओ ने बीएसए को पल्सपोलियो का विरोध करने की चेतावनी भी दी|
पूर्व निहित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने अपने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह से भेट कर निलंबित किये गये अध्यापको को तत्काल बहाल करने की मांग की| उन्होंने कहा की शिक्षको के निलंबन से जुलाई माह में शुरू होने वाला स्रत्र बाधित होगा| जिससे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही मिलगी और विधालय संचालन में दिक्कत आयेगी| जल्द यदि निलंबन समाप्त नही किया गया तो संगठन आन्दोलन करेगा|
इसके साथ ही साथ उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक व उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्मिक)शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने अपने समर्थको के साथ बीएसए कार्यालय के बाहर पहले जमकर नारेबाजी की इसके बाद में बीएसए योगराज सिंह को ज्ञापन सौपा| संगठन ने कहा की पहले विभाग ने शिक्षको के वेतन से भूकंप पीडितो के नाम से लाखो रुपये काट लिये अब एक साथ डेढ़ सैकड़ा शिक्षको को निलंबित करके विभाग इतिहास रचना चाह रहा है| यदि और शिक्षको का निलंबन हुआ तो शिक्षक पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करेगे| बीएसए योगराज सिंह ने सभी शिक्षक नेताओ को कहा है की जल्द जिलाधिकारी से भेट कर समस्या का सकारात्मक हल निकाल लिया जायेगा|
इस दौरान नरेश चद्र दुबे, हुकुम सिंह, राजेश शर्मा, संतोष कुमार, सुखदेव दीक्षित,राम आसरे, पियूष कटियार, मनोज कुमार,मुनीश दीक्षित, विनोद उपाध्य राजीव कुमार गंगवार, आयेन्द्र सिंह यादव, प्रभात दुबे, संदीप दुबे, कुलदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे|
शिक्षक नेता अपने विधालय को बनाये आदर्श:बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने शिक्षक नेताओ से कहा की जनपद के सभी शिक्षक नेता अपने अपने विधालय को आदर्श बनाये| उसमे अच्छी पुताई, छात्रों की संख्या में इजाफा, समय से विधालय जाना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का कार्य करे जिससे एक आदर्श प्रस्तुत हो सके| और अन्य शिक्षक भी उसी मार्ग दर्शन पर चले|