महंगाई: पेट्रोल, डीजल के बाद रसोई गैस के लिए भी रहिये तैयार

Uncategorized

पेट्रोल की कीमत में हुई भारी भरकम बढ़ोतरी के बाद अब आप महंगे रसोई गैस के लिए भी तैयार हो जाइए। क्योंकि सूत्रों की मानें तो अब सरकार रसोई गैस के मूल्य बढाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में वृद्धि के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को प्रति सिलेंडर 272 रूपए का नुकसान हो रहा है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुआई में 22 दिसंबर को हाने वाली बैठक में मंत्रियों का समूह यानी ईजीओएम एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि करने पर भी विचार कर सकता है। इस बैठक में डीजल के दाम के साथ एलपीजी और केरोसिन पर बढ रही सब्सिडी पर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि इस बैठक के बाद डीजल के दाम में प्रति लीटर 2 रुपए तक की बढ़ोतरी को तय माना जा रहा है।