जिला पंचायत चुनाव की तैयारी- सचिन यादव ने खोले 50 प्याऊ

Uncategorized

Sachin Yadav Pyaauफर्रुखाबाद: गर्मी में ठंडक का एहसास कराकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव आगामी जिला पंचायत चुनाव में दस्तक देने जा रहे है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव लड़ चुके सचिन यादव किसी भी कीमत पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपने किसी खास को बैठना चाह रहे है| हालाँकि सचिन यादव का कहना है कि प्यासे को पानी पिलाना कोई चुनाव की तैयारी का हिस्सा नहीं है| वैसे बरसात में दसियों हजार सफ़ेद चुनावी छाता और टी शर्ट बाट चुके सचिन यादव अगले चुनाव तक कई आइटम पेश करने वाले है|

सचिन यादव ने भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए 50 जगह प्याऊ लगाये है| इन प्याऊ पर टीम सचिन के कार्यकर्ता तैनात किये गए है जो पानी और बर्फ का इंतजाम कर रहे है| कस्बो और नगरो में लगे प्याऊ पर कारकर्ता टीम सचिन की टी शर्ट पहन राहगीरों की प्यास बुझा रहे है|

अगले कुछ दिनों में टीम सचिन के कुछ और सैम्पल्स बाजार से लेकर गाँव में फैलाने वाले है| वैसे भी अगला पंचायत चुनाव बहुत रोचक होने वाला है| एटा से लेकर फर्रुखाबाद तक इसकी हलचल देखने को मिलेगी|