बेमियादी धरने पर बैठे शहीद पत्रकार जगेंद्र के परिजन

Uncategorized

jogendrशाहजहांपुर: पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या के मामले में नामजद प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा को तत्काल बर्खास्त करने तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगेंद्र के परिजन बेमियादी धरने पर बैठ गए। परिजनों के इस कदम से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर खुटार कस्बे के मोहल्ला कोट में रविवार को दोपहर करीब एक बजे जगेंद्र के परिजन घर के बाहर स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने वालों में जगेंद्र की पत्नी सुमन, पुत्र राजन सिंह, राहुल सिंह, पुत्री दीक्षा उर्फ रचना तथा बहन लवली सिंह हैं। मौके पर दो सिपाही तैनात किए गए हैं। बेमियादी धरने की खबर फैलते ही आसपास के तमाम लोग वहां एकत्रित हो गए।

मालूम रहे कि गत एक जून को यहां शहर के आवास विकास कालोनी में रहने वाले पत्रकार जगेंद्र सिंह पुलिस दबिश के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए थे। बाद में लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान जगेंद्र ने आठ जून को दम तोड़ दिया था। इस मामले में राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा, निवर्तमान कोतवाल श्रीप्रकाश राय समेत दस लोगों के खिलाफ जलाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को सरकार ने पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था लेकिन न तो अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार किया गया है और न ही राममूर्ति वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है।