सर्राफा व्यापारी का नकदी व जेबर से भरा बैग लूटा

Uncategorized

thana jhanjnjफर्रुखाबाद: बुधवार का दिन पुलिस के इकबाल पर सबालिया निशान लगाता रहा| जिले में एक के बाद एक हुई लूट की घटनाओ ने पुलिस के होश उड़ा दिये| बुधवार को कर्नलगंज चौकी फतेहगढ़ में हुई 6 लाख की लूट की घटना के साथ ही साथ जहानगंज थाना क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशो ने वाइक से अपनी दूकान पर आ रहे सर्राफा व्यापारी को तमंचा दिखाकर लूट लिया| पुलिस हवा में हाथ पैर मारती रह गयी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ीकोहना निवासी राजीव वर्मा पुत्र रामकृष्ण वर्मा की जहानगंज थाना क्षेत्र के महरूपुर विजल में कृष्णं के नाम से सर्राफ की दूकान है| राजीव प्रतिदिन की भांति दूकान खोलने के लिये घर से निकले उनके पास एक बैग में एक लाख रुपये नकद व तकरीबन 50 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेबर थे|

दुकान से कुछ दूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिसामपुर के पास पीछे से आये दो बाइक सबार बदमाशो ने उन्हें घेर लिया और उसके कनपटी पर तमंचा लगा दिया| जिससे राजीव बुरी तरह घबरा गये| बदमाशो ने जान से मारने की धमकी देते हुये उनके गले में टंगा बैग ले लिया और फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर सीओ लेखराज ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विजय यादव में मौके पर पंहुचे| पीड़ित ने थाने में अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी है| घटना को लेकर जनपद के सर्राफा व्यापारिओ में रोष व्याप्त हो गया है|
घटना के बाद थाना जहानगंज में पंहुचे सपा विधायक जमाल्लुदीन सिद्दीकी ने थाना पुलिस से कहा की घटना का जल्द से जल्द खुलसा होना चाहिए| अपराधियों की जगह जेल में है बाहर नही|