जमीन बेचने पे ठगी, पांच लाख डकारे

Uncategorized

420फर्रुखाबाद :जमीन बेंचने के नाम पर पांच लाख रुपये को धोखाधड़ी करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजिया नजर जैदी मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को महिला सहित तीन अरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है| अदालत ने तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिये|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र निवासी शीला देवी ने न्यायालय में दिये प्रार्थनापत्र में शिकायत की कि नीता देवी व श्यामकुमार ने विगत 28 जनवरी 2013 को 8 लाख रुपये में फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर स्थित गाटा संख्या 500 की 0.023 डिस्मिल जमीन बेचने का सौदा किया था। नीता देवी ने उसी दिन इस आशय का इकरारनामा कर पांच लाख रुपये ले लिये थे। शेष रुपये छह माह में अदा करने पर बैनामा कर कब्जा दखल दिये जाने का वादा किया था।

कई बार भूमि का बैनामा करने को कहने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर जानकारी की तो पता चला कि नीता देवी इकरारनामा की तिथि से पूर्व ही जमीन किसी प्रमोद सक्सेना के नाम विक्रय कर चुकी हैं। जमीन बेचने के नाम पर शीला देवी से पांच लाख रुपये जानबूझ कर ठग लिये गये।