16 दिसंबर से सैफई महोत्सव का शुभारंभ

Uncategorized

मैनपुरी|| यहां से 4 किलो मीटर दूर सैफई महोत्सव शुभारंभ से एक दिन पूर्व महोत्सव के अध्यक्ष एवं सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मैनपुरी, करहल, इटावा से आये पत्रकारों के समक्ष कहा कि इस बार रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव पिछले वर्षो की अपेक्षा बहुत ही उच्च स्तर का सम्पन्न होगा। इसके लिये पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

उन्होने होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि गुरुवार को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के बाद अपरान्ह 11 बजे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उद्घाटन करेगें। 18 दिसम्बर को अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता, 19 दिसम्बर को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, 20 व 21 को फाग गायन, 23 को टीवी कलाकारों द्वारा रियल्टी शो, 24 को साइकिल मैराथन दौड़, 25 को अ.भा. कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश के जाने माने कवि आयेगें। 26 को टीवी कलाकारों का रियल्टी शो तथा 29 को मुम्बई से आने वाले फिल्मी कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। इसके पश्चात इसी रात महोत्सव का समापन भी होगा।

सांसद ने कहा कि महोत्सव का मूल उद्देश्य आपसी मेल मिलाप बढ़ाने के अलावा स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ व्यापार मेले में आम जनता को जरूरत का समान उपलब्ध कराना है।

महोत्सव के दौरान रणवीर सिंह स्मृति सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट 18 से 26 दिसम्बर तक एसएस मेमोरियल मैदान पर तेज प्रताप सिंह संयोजन में होगा।