बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में करेगी विरोधियो के खिलाफ हल्लाबोल

Uncategorized

bsp jaimni. mhendr, shishuफर्रुखाबाद:बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भोजपुर विधान सभा प्रभारी जैमनी राजपूत अपनी ताकत झोंकेगे| जिसके लिये कार्यकर्ताओ व उनके समर्थको ने सभी तैयारीं पूरी कर ली है|

शहर के ठंडी सड़क स्थित एक होटल में बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में विधान सभा भोजपुर के प्रभारी जैमनी राजपूत ने बताया की रविवार सात जून को जहानगंज स्थित गायत्री कोल्ड में एक दिवसीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महा सचिव व जोनल कोआर्डिनेटर इंद्र जीत सरोज व प्रदेश प्रभारी कर्नाटक व तमिलनाडु डॉ० अशोक सिद्धार्थ पंहुच कर कार्यकर्ताओ में जोश भरेगे| उन्होंने बताया की प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त है| आने वाले 2017 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी| कार्यकर्ता इसके लिये जीतोड़ मेहनत कर रहा है|
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम, बसपा के सदर विधान सभा प्रभारी महेंद्र सिंह कटियार, अमृतपुर विधान सभा प्रभारी शिशु प्रताप सिंह, शरद श्रीवास्तव, रामनरेश गौतम, सुदेश पाल आदि लोग मौजूद रहे|