फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर में खंडहर बने राजा भोज के किले को लेकर बीते कई दिनों से घमाशन मचा हुआ है| जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस परेशान है| फ़िलहाल एसडीएम सदर ने मामले को संज्ञान में लिया है और उचित कार्यवाही का भरोसा दे रहे है|
बीते 29 मई को क्षेत्र के ही ग्राम ढपलपुर के निवासी कुछ लोगो ने राजा भोज के किले पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया| जिस पर गाँव के ही रामबाबू अग्निहोत्री ने फोन पर पुलिस से अबैध निर्माण कर मस्जिद बनाये जाने की शिकायत कर दी थी| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर कार्य बंद भी करा दिया था| इसके साथ ही साथ दोनों तरफ के 25 -25 लोगो को 107-16 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम सदर को रिपोर्ट भी भेज दी थी|
गुरुवार को एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, सीओ सिटी कालूराम दोहरे, थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव भोजपुर स्थित राजा भोज के खंडहर बने किले पर पंहुचे और जाँच की| मस्जिद बना रहे ढपलपुर के ग्रामीणों ने कहा यह मस्जिद है जिसे मुगल शासक गयासुद्दीन बलबंत ने बनबाया था| जबकि शिकायत कर्ता रामबाबू अग्निहोत्री ने बताया की यह राजा भोज का किला था| जिस पर बाद में कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया था|
एसडीएम सुनील कुमार वर्मा ने स्थित को देखते हुये कहा की जब तक जाँच पूरी नही हो जाती तब तक किसी तरह का निर्माण कार्य नही किया जायेगा| ना ही किसी तरह का धर्मिक अनुष्ठान होगा|