कोहरे के बावजूद भी दूसरे दिन पासपोर्ट कैम्प में रही भीड़

Uncategorized

passport-campफर्रुखाबाद: दो दिवसीय पासपोर्ट कैम्प में घने कोहरे के बावजूद भी सुबह से ही आवेदन कर्ताओं की भीड़ रही | कैम्प में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर्ताओं को 75 फ़ार्म दिए गए | वहीं आवेदन कर्ताओं ने अपने प्रपत्रों की जींच भी कराई |

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के सहयोग से दो दिवसीय पासपोर्ट कैम्प में फतेहगढ़ स्थित विकास भवन में आवेदन कर्ताओं ने पासपोर्ट बनवाने को लेकर अफरा-तफरी रही | कैम्प के कार्यकर्ताओं ने आवेदन कर्ताओं को 75 फ़ार्म दिए | जिन्हें भरकर लोगों ने अपने प्रपत्रों की जांच कराई | अन्य 5 लोगों को कानपुर बुलाया गया | वहीं सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन काफी देरी से शुरू हो सके जिस कारण आवेदन कर्ताओं को काफी मुस्किल का सामना करना पडा |

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]