मोदी की योजनाओ का गलत प्रचार बैंक अधिकारियो को पड़ेगा मंहगा:मुकेश राजपूत

Uncategorized

mukesh, stypal, kuldip bjpफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र की मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर कहा है की केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से जनता के हित में कई महत्वपूर्ण योजना चलाई है| उनमे कुछ बैंक के अधिकारी गलत प्रचार कर जनता को गुमराह कर रहे है | यदि किसी बैंक अधिकारी की शिकायत उन्हें मिलती है तो उसकी खैर नही|

आईटीआई ठन्डी सड़क स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुकेश राजपूत ने कहा की मोदी सरकार ने एक वर्ष में भारत को चीन से आये अर्थिक मजबूत किया है| एक साल में सरकार में कोई भ्रष्टाचार की शिकायत नही हुई| उन्होंने कहा की मोदी ने सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, 12 व 330 रुपये में बीमा उपलब्ध कराये जाने की योजना चलाई है| जिससे गरीब आमिर सभी को फायदा होगा| सांसद ने कहा भाजपा किसानो व मजदूरों की हितैषी है| केंद्र सरकार ने लघु उद्योग चलाने वाले लोगो को कम व्याज पर 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोंन देने की भी योजना शुरू की है|

इसके साथ ही साथ उन्होंने एक वर्ष में जनपद के अपने द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो को भी बताया उन्होंने कहा की कम्पिल को चार करोड़ 81 लाख रुपये का वजट पर्यटन विभाग से जारी किया गया है| विकलांगो को उपकरण, कालिंद्री ट्रेन का लगातार चालू रहना, फर्रुखाबाद को आदर्श स्टेशन, गोद लिये गये गाँव अमरोली के विकास के लिये 6 करोंड पांच लाख रुपये का वजट प्रस्ताव में भेजा है, आलू पर निर्यात शुल्क हटाया गया, राज्यपाल के द्वारा लोकार्पण की गयी 21-22 योजनाओ का कार्य प्रारम्भ किया जा चूका है| इसके साथ ही साथ वह खुद जनपद में रहकर जनता के लिये वक्त निकलते है|

उन्होंने सख्त लहजे में कहा है की मोदी सरकार ने कई योजनाओ को चला रखा है| जिसमे से कई योजनाये बैंक से संचालित होती है| यदि बैंक कर्मी जनता को इन योजनाओ के लिये गुमराह करते है तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेगे| योजनाओ के प्रचार के लिये जनपद में जगह -जगह इसका प्रचार किया जायेगा| इस दौरान सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,जिला जिला महामंत्री विमल कटियार,चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता, मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे|