जल्द होगी बंदीरक्षको की भर्ती: डीआईजी

Uncategorized

dig vk shekhar jailर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार आये डीआईजी जेल बी के शेखर से कारागार के बंदियों ने उचित इलाज उपलब्ध कराये जाने की मांग रही| उन्होंने जल्द बंदीरक्षको की भर्ती किये जाने के लिये कहा| इसके साथ ही साथ उन्होंने जेल में जाँच भी की|

बीते दिनों आई जी के निरीक्षण में भंडार से सम्बन्धित अभिलेख में गडबडी मिलने के बाद भंडार गृह के प्रभारी जयदीप त्रिबेदी को निलंवित कर दिया गया था| जिसकी जाँच में आये श्री शेखर ने जाँच के दुसरे दिन केन्द्रीय कारागार का फिर दौरा किया| उनके जेल में पंहुचते ही तत्काल जेल का अलार्म बजा दिया गया| जिससे हडकंप मच गया| जेल में सभी बंदी रक्षक एकत्रित हुये| उन्होंने बंदी रक्षको व बंदियों से समस्या सूनी| बंदियों ने जेल अन्दर उचित तरीके से इलाज ना हो पाने की शिकायत की| जिस पर उन्होंने जल्द चिकित्सक उपलब्ध कराने क अ भरोसा दिया| उन्होंने बताया की आई जी के निर्देश पर बंदियों को नई बैरक में शिप्ट कर दिया गया है|

उन्होंने मुलाकातियो से भी बातचीत की| इसके साथ ही उन्होंने बताया की जेल में बंदी रक्षको की कमी को पूरा करने के लिये बड़े पैमाने पर बंदी रक्षको की भर्तियाँ की जायेगी| जिससे इस समस्या से निपटा जा सके|