लेखपाल भर्ती- राजस्व परिषद ने जिलाधिकारियों से मांगा जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIलखनऊ: राजस्व परिषद लेखपालों के 12 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को एक से ज्यादा जिलों में चयन का विकल्प देने पर विचार कर रहा है। फिलहाल अभ्यर्थियों को तीन जिलों में चयन का विकल्प देने की मंशा है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। लेखपालों की भर्ती परीक्षा कराने के लिए राजस्व परिषद ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को एजेंसी चुना है।

उत्तर प्रदेश में लेखपालों की भर्ती पिछले 15 वर्षों के दौरान नहीं हो पायी थी। इस वजह से लेखपालों के 27044 पदों में से लगभग 7000 पद खाली थे। हाल ही में शासन ने लेखपालों के 5000 नये पद सृजित कर दिए। लिहाजा अब लगभग 12000 पदों पर भर्ती होनी है। लेखपालों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 80 अंकों की और साक्षात्कार 20 अंक का होगा। भर्ती के लिए विज्ञापन अगले महीने प्रकाशित होने की संभावना है। राजस्व परिषद के अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो लेखपालों का पद जिला संवर्गीय है लेकिन अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में तीन जिलों में चयन का विकल्प देने पर विचार किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से एक ही जिले में चयन का विकल्प मांगने पर कुछ अभ्यर्थी अदालत चले गए। अदालत ने अभ्यर्थियों को एक से ज्यादा जिलों में चयन का विकल्प देने का निर्देश दिया था।