भारोत्तोलन व मुक्केबाजी में फतेहगढ़ ने मारी बाजी, आई जी ने बांटे पुरुस्कार

Uncategorized

ig-ashutoshफर्रुखाबाद: अंतर जनपदीय भारोत्तोलन व मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीते 22 मई को पुलिस अधीक्षक विजय यादव व जिला जज राजन चौधरी ने फीता काट कर किया था| जिसके समापन में पंहुचे आईजी कानपुर जोंन आशुतोष पाण्डेय ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया|

भारोत्तोलन में फतेहगढ़ ने मारी बाजी मार कर अपने जनपद का सम्मान कायम रखा| इसके साथ ही साथ महिला वर्ग में भी भारोत्तोलन में फतेहगढ़ अब्बल रहा| प्रतियोगिता में कानपुर नगर, इटावा, औरया इटावा, झाँसी, जालौन की टीमो ने हिस्सा लिया था| जिसमें कानपुर देहात व ललितपुर की टीम किसी कारण से हिस्सा नही ले सकी| प्रतियोगिता में कुल 82 पुरुष व महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया| जिसमे जनपद फतेहगढ़ के पुरुष वर्ग द्वारा भारोत्तोलन में 170 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया| वही फतेहगढ़ की महिला वर्ग की खिलाडियों ने 149 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर लिया गया| वही मुक्केबाजी में फतेहगढ़ की पुरुष टीम ने 10 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया गया| वही महिला वर्ग की मुक्केबाजी में कानपुर नगर की महिला खिलाडियों ने 6 अंक प्राप्त कर विजय हासिल की गयी| सभी को आई जी आशुतोष पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक विजय यादव के द्वारा पुरुस्कार दिये गये|

कायमगंज :कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने सीपी गेस्ट हाउस में आयोजित नागरिकों की सभा में कहा कि ‘एक नंबर-भरोसे का’ पुलिस हेल्पलाइन सेवा से लोगों को राहत हुई है। दलालों की दुकानें बंद होने लगी हैं। ग्राम पंचायत चुनाव में इस सेवा की उपयोगिता अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि बेसिक टेलीफोन पर फोन काल, मैसेज या वाट्स एप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है। सूचना का तत्काल पंजीयन कर कार्रवाई शुरू हो जाती है। कार्रवाई में अधिकतम 24 घंटे का समय लगता है, अधिकारियों के पास भीड़ लगना कम हो गयी है।